|ब्यूरो•सूरजपुर|से शशी रंजन सिंह|
अब सरगुजा के सूरजपुर के माटीकला केन्द्र तेलईकछार में बनने वाले मिट्टी के बर्तन ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी बिकेंगी, जानकारी के मुताबिक सूरजपुर के माटीकला केंद्र में बनने वाली सामानो में थाली, गिलास, कटोरी, चम्मच, पानी का बोतल, कुल्हड़, चाय केटली का निर्माण किया जा रहा है जिससे पर्यावरण बचाव के साथ स्थानीय लोगों को स्वरोजगार प्राप्त हो सके। सूरजपुर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने वर्तमान में चल रहे परिवेश को ध्यान में रखते हुए गुणवत्तायुक्त आकर्षक सामग्री बनाने कहा है ताकि अधिक बिक्री कर अधिक आमदनी प्राप्त हो सके!
जिले में बने मिट्टी के बर्तन अब ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट्स से भी बिकेंगे। छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के सहयोग से जिला प्रशासन सूरजपुर के द्वारा ग्लेजिंग यूनिट की स्थापना ग्राम पंचायत तेलाईकछार में किया गया है जहां पर बेरोजगार हाथों को स्वरोजगार से जोड़ने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां तैयार किए जा रहे मिट्टी से बने इन बर्तन की मजबूती अच्छी होती है। बर्तनों में खाना ना सिर्फ खाया जा सकता है, बल्कि इनमें खाना पकाया भी जा सकता है!!!