ब्यूरो•सरगुजा|सत्यम साहू|
सरगुजा:-कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अमित जोगी जी के आदेश अनुसार युवा जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री दानिश रफीक जी की अनुशंसा वह छात्र संगठन जोगी के प्रदेश अध्यक्ष टीकेस प्रताप सिंह जी की सहमति से छात्र संगठन जोगी के सरगुजा जिला अध्यक्ष रचित मिश्रा के द्वारा जिला कार्यकारिणी घोषित की गई जिसमें लखनपुर से विकास गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया तथा हरिओम दास शराफत अंसारी को जिला महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया तथा मीडिया प्रभारी प्रमुख शुभम सिंह को नियुक्त किया गया मीडिया प्रभारी के रूप में कमल दास बघेल एवं सह मीडिया प्रभारी कुंभ राम राजवाड़े को नियुक्त किया गया जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर व्याप्त है