|ब्यूरो•सुकमा|विनोद कुमार|
सुकमा: कल स्वतंत्रता दिवस पर 08 लाख के इनामी समेत 05 नक्सलियों ने सूकमा पुलिस समेत सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण किया!
गौरतलब है कि 08 लाख के इनामी का ताड़मेटला की घटना में था बड़ा हाथ जिसमें 26 जवान हुए थे सहिद! वहीं इन पर IED ब्लास्ट हत्या पुलिस पिट्रोलिंग पार्टी पर फायरिंग लूट आगजनी और रोड़ खोदने जैसे अपराध दर्ज है!!!