|ब्यूरो•उमेश्वरपुर|से ✍️राजीव साहू|
आज उमेश्वरपुर में 74वें स्वतंत्र दिवस के अवसर पर अस्पताल प्रांगण उमेश्वरपुर मे पंचायत सरपंच राम सिंह कंवर, बबल सिंह, जनक सिंह, ग्राम पंचायत सचिव शिवनारायण व उपसरपंच वीरेंद्र जायसवाल के आलावा समस्त पंचों ने अस्पताल प्रांगण में आज देश की शान में ध्वजारोहण किया!
हॉस्पिटल प्रभारी द्वारा ग्राम सरपंच राम सिंह पैकरा को अपनी कुछ आवश्यक जरूरतों को बताते हुए उनसे अनुरोध किया कि इस कार्य को शीघ्र किया जाये,सरपंच महोदय द्वारा अस्पताल प्रबंधन को आश्वासन देते हुए कहा गया की सभी वांछित कार्य यथा शीघ्र पूर्ण कराई जाएंगी!!!