|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
नगर पंचायत लखनपुर में नर जलकर सहित अन्य करों की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है कि तारतम में 2 दिनों में 27000 वसूली की गई और 20 नल कनेक्शन विच्छेद किए गए इस कार्रवाई से पूरे नगर पंचायत में बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है!
नगर पंचायत लखनपुर में विगत काफी वर्षों से नल कर समेकित कर संपत्ति कर सहित कई बकाया होने के कारण नगर पंचायत लखनपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण में वार्ड क्रमांक 1 में जितने भी कर बकायेदारों के ऊपर सख्ती से कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में वार्ड क्रमांक 1में विगत 2 दिनों में लगभग ₹27000 की वसूली की गई है तथा 20 नल जल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही की गई है जिससे पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और यह कार्यवाही मुख्य नगरपालिका अधिकारी के बताए अनुसार निरंतर जारी रहेगी बकायेदारों के ऊपर और सख्ती से कार्रवाई जाएगी और नगर पंचायत के 15 वार्डों में इसी तरह का विशेष अभियान चलाकर बकायेदारों के ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी और नल कनेक्शन धारियों के नल कनेक्शन विच्छेद की प्रक्रिया भी की जाएगी तथा अन्य करों के बकायेदारों के ऊपर न्यायालय में प्रकरण भेजने की बात कही जा रही है
बकायदार वसूली के विशेष दल में मुख्य रूप से रमेश ठाकुर जितेंद्र सिंह चंद्रशेखर चौधरी और अन्य सहयोगी इस विशेष वसूलीअभियान में शामिल है!
अंत में मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रभाकर शुक्ला ने नगर वासियों से अपील की है कि जितने भी बकायादार है वह नगर पंचायत कार्यालय में आकर स्वयं बकाया राशि जमा करा दें जिससे किसी प्रकार की कारवाही से बचें और नगर के विकास में सहयोग करें!!!