|ब्यूरो•रायपुर|
कोरोना के साथ अब छत्तीसगढ़ में मौसम भी अपना अलग रंग दिखाने में जुटी हुई है कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश जारी है, जिसके चलते नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, छत्तीसगढ़ राज्य में जून से अब तक सबसे ज्यादा (976.8 मिमी) बारिश सरगुजा के सूरजपुर जिले दर्ज की गई है!
तो यहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में सबसे कम बारिश सरगुजा में ही (521.2 मिमी) दर्ज की गयी है, जो की हर वर्ष के मुकाबले यह सामान्य से 35 फीसदी कम रही है, इस बीच छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के 05 जिलों लिए ऑरेंज और 08 जिलों के लिए यलो अलर्ट जोन भी जारी कर दिया है!
छत्तीसगढ़ में ऑरेंज जोन के अंदर आने वाले जिले हैं- जशपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले में ऑरेंज अलर्ट के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है!
छत्तीसगढ़ में यलो जोन के अंदर आने वाले जिले हैं- प्रदेश के सूरजपुर, कोरबा, रायगढ़, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है, एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है!!!