|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️धीरज सिंह|
फैडरेशन आफ आटोमोबाइल डिलर एसोसियेशन के सदस्य रविन्द्र तिवारी ने वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सितारमण को चिठ्ठी लिख कर मांग किया है कि व्यवसायीक वाहनो में गुड्स एवं सर्विस टेक्स को कम किया जाए तथा फायनेंश को सरल किया जाए। पिछले वर्ष से व्यवसायीक वाहनो में भारी मंदी आई है जिससे लाखों लोग बेरोजगार हो गये हैं तथा अभी भी डिलरों ने कर्मचारियों की छटनी जारी रखी है!
देश में व्यवसायीक वाहनो के डिलर अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पा रहे हैं तथा बैंको में ब्याज बढ़ते जा रहे हैं जिससे डिलरो की आर्थिक स्थिति ख़राब होती जा रही है, अब अपने खर्च को कम करने के लिए कर्मचारियों की छटनी की जा रही है जिससे लाखों लोगों बेरोजगार हो रहे हैं, परिस्थिति को जल्दी से काबू में नहीं लाया गया तो सरकार को टेक्स संग्रहण में भारी कमी आयेगी तथा देश के लाखों युवा बेरोजगार हो जायेंगे।सरगुजा संभाग की बात करें तो सर्वाधिक टेक्स देने वाले भारी एवं मध्यम व्यवसायीक वाहनो के डिलर हैं लेकिन विगत मार्च से वाहनों की बिक्री शुन्य रही है जिससे हालात काफी बिगड़ चुके हैं!!!