सरगुजा में देर रात शराब के नशे में बाईक चला रहा युवक गिरा गढ्ढे में... हालत गंभीर...

सरगुजा में देर रात शराब के नशे में बाईक चला रहा युवक गिरा गढ्ढे में... हालत गंभीर...

Avinash


|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️राजीव साहू|
प्रेम नगर विकास खंड टकर रोड अपर तहसील रोड जिसमें हुई विगत रात तक़रीबन 9:00 बजे एक बाइक गड्ढे में जा गिरी, गढ्ढे में गिरने से बाईक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है, नमना प्रेम नगर पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की गाड़ी नंबर CG-15 BC 3046 मोटर साइकिल उत्तम, कोटिया निवासी युवक के नाम पर पंजीकृत है!

घटनास्थल पर उपस्थित लोगों से प्राप्त जानकारीनुसार मोटरसाइकिल चालक मदिरा सेवन कर गाड़ी चला रहा था, इसी कारण रात्रि के समय सड़क किनारे बने गड्ढे उसे दिखाई नहीं दिए और युवक बड़े हादसे का शिकार हो गया! इस मामले की जानकारी युवक के परिजनों को दी गई है, बाईक के कागजात से युवक का नाम उत्तम बताया जा रहा है जो की कोटिया का निवासी है! ख़राब सड़क और गढ्ढों की वजह से आये दिनों ऐसी घटनाएं होती रहती है, ग्रामीणों ने प्रशासन व सरपंच से इस ओर ध्यान देने का अनुरोध किया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाये दुबारा ना हों!!!


To Top