|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
सरगुजा के लखनपुर जनपद में आज 13 अगस्त दिन गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर में जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के हाथों विकासखंड के 23 समूहों को 92000 मछली बीज का वितरण किया गया गौरतलब है कि प्रत्येक समूह को 4000 मछली बीज में से मत्स्य पालन विभाग की ओर से दो हजार मछली बीच सब्सिडी के तहत निशुल्क तथा दो हजार मछली बीच का ₹440 शुल्क मत्स्य विभाग के द्वारा समूहो से लिया गया!
इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष सहित मत्स्य निरीक्षक शुभम साहू, सीईओ अजय सिंह, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक मिंज एन आर एल एम बीपीएम( बिहान) अभिषेक पटेल एरिया कोडिनेटर रूही सबा एवं जनपद लखनपुर के अधिकारी ,कर्मचारी उपस्थित रहे!!!