|ब्यूरो•रायपुर।से शशि रंजन सिंह|
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की परीक्षाएं इस वर्ष कोविड19 के कारण असाइमेंट प्रक्रिया से संपन्न हो रही है, इस प्रयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए परीक्षा केन्द्रों में लॉकडाउन नहीं लगाया गया है! अब तक बीते 04 अगस्त तक 12वीं कक्षा के 35 हजार 933 विद्यार्थियों ने असाइमेंट जमा कर दिया है, गौरतलब है की इस वर्ष कक्षा 12वीं के 38 हजार 384 विद्यार्थियों को असाइमेंट कॉपी वितरित किया गया है!
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कक्षा 10वीं के 16 हजार 561 विद्यार्थियों को असाइन्मेंट वितरण किया जा रहा है, इन सभी विद्यार्थियों द्वारा असाइमेंट मिलने के दो दिन बाद अपनी कॉपी परीक्षा केन्द्र में जमा करानी होवेगी! इन परीक्षाओं में जो भी छात्र किसी कारण से अपने परीक्षा केन्द्रों में असाइमेंट लेने नहीं जा पाए हैं वे आगामी 17 अगस्त से 22 अगस्त तक कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य माध्यमिक शिक्षा मण्डल परिषद अथवा छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट पर www.cgsos.co.in से अपना असाइमेंट डाउनलोड करके ए-4 साईज के कागज पर उत्तर लिखकर अपने सम्बद्ध परीक्षा केन्द्रो में आगामी 22 अगस्त तक जमा कर सकते है! यदि आप या आपके जान - पहचान में किसी ने अपनी परीक्षा नहीं दी है तो अब भी उनके पास मौका है, यह जानकारी उनसे जरूर शेयर करे!!!