शहर के बीचो बिच फंदे में लटकी युवती... जाँच जारी...

शहर के बीचो बिच फंदे में लटकी युवती... जाँच जारी...



|रायगढ़✍️ऋषभ|
रायगढ़ के बीड़पारा मोहल्ले से आज सुबेरे से मातम पसरा हुआ है। जानकारी के अनुसार आज स्थानीय बीड़पारा मोहल्ले में गणेश मंदिर के पास बन्द कमरे में एक 18 साल की लड़की की फांसी के फंदे पर टँगी हुई लाश मिली है। लड़की का नाम हिमांशी यादव उर्फ गुड़िया बताया जा रहा है। हिमांशी यादव का घर आशीर्वाद पुरम ढिमरापुर में है। हिमांशी के परिवार में माता-पिता दो भाई और सहित कुल 5 लोगों की फैमिली है। हिमांशी के मामा अमित यादव ने बताया कि परीक्षा के बाद हिमांशी कुछ दिनों से अपने मामा घर बीड़पारा में रह रही है।

परिवार जनों ने बताया कि हिमांशी ने इसी साल 12वीं के परीक्षा पास की थी। गत रात को भोजन पश्चात हम सभी ने एक दूसरे से बात की और सोने चले गए। आज जब हमने हिमांशी को उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो वो नहीं सुनी। दरवाजा अंदर से बंद था लेकिन एक खिड़की खुली थी वहां से जब हमने देखा तो हिमांशी फांसी के फंदे पर झूली हुई दिखी।


घटनास्थल पर उपस्थित लोगों ने पुलिस के समक्ष वेल्डिंग कटर से दरवाजे को काटकर खोला गया। फिर हिमांशी के मामा ने वार्ड पार्षद सलीम नियारिया को फोन पर सूचना दी। पार्षद सलीम नियारिया ने उक्त घटना की जानकारी कोतवाली टीआई एस एन सिंह को फोन पर दिया तत्पश्चात पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम की प्रक्रिया करते हुए उपस्थित लोगों से पूछताछ कर पंचनामा दर्ज किया!!!
To Top