|ब्यूरो•कोरिया|
कोरिया जिले के वन क्षेत्रो में एक बार फिर से हाथियो के दल पहुंचने से लोगो में दहशत का माहौल नजर आ रहा है मिली जानकारी के अनुसार मनेन्द्रगढ़ वनमंडल एवं गुरू घांसीदास राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में विचरण करने से दर्जनो गांवों के लोग पिछले 3 दिनो से रतजगा करने को विवश नजर आ रहे है, विभाग ने बताया कि शुक्रवार की रात ग्राम च्यूल के नजदीक ग्रामीणों ने 7 हाथियों के दल को देखकर वन विभाग को हाथियों के आमद की तत्काल सूचना दी गई थी!
हाथियों के दल की आमद की सूचना मिलने पर पार्क परिक्षेत्र जनकपुर एवं वन परिक्षेत्र जनकपुर, कुंवारपुर, बहरासी का वन अमला मौके पर पहुंच कर दल के मूवमेंट पर नजर रखते हुए निगरानी मे मुश्तैद होकर जुटे हुए हैं!
शुक्रवार की रात ग्राम च्यूल के नजदीक जंगल मे 7 सदस्यीय हाथियों का दल दिखने के बाद आज शनीवार को सुबह ग्राम जुइली के नजदीक जंगल मे पहुंचने से वन अमला के द्वारा अंदाजा लगाकर संभावना जता रहे है कि हाथियो का दल कल तक बहरासी परिक्षेत्र को पार करके कोटाडोल परिक्षेत्र व केल्हारी, बिहारपुर परिक्षेत्र के जंगल से होते हुए अमृतधारा की ओर जाने की संभावना जानकार बता रहे है, आपको बता दे गत वर्ष इन्ही हाथियो के दल द्धारा वन विभाग के कर्मचारियो समेत दर्जनो ग्रामिणो को अपना शिकार बनाया गया था, यही कारण है कि क्षेत्र दहशत में है!!!