|ब्यूरो•बैकुंठपुर|संदीप कुमार|
क्षेत्र में फैल रहे कोरोना के मामलों के बीच एसईसीएल में कार्यरत निजी कंपनी के एक विदेशी समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जानकारी के मुताबिक एसईसीएल बैकुंठपुर चर्चा माईन आरओ के चर्चा वेस्ट मुहाडे के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच किया गया खाद्य प्रबंधक बी श्रीनिवास क्रमिक प्रबंधक विकास शंकर ओझा बी मंडल सुरेश कुमार के समक्ष जांच किया गया जिसमें कोरोना के साथ-साथ प्राइवेट कंपनी के जियम को समझाइश देते हुए कहा गया कि सभी जांच कराएं इसमें 14 लोगों का जांच किया गया जिसे चर्चा वेस्ट में चार कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिसमें से एक एसईसीएल काम कर एवं 3 GM के प्राइवेट कंपनी के लोग हैं इन चारों को ओरीजेनल चर्चा अस्पताल में रखा गया है यह स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वार्ड क्रमांक छह पूर्वी नेपाल गेट के सामुदायिक भवन में जांच के दरमियान 4 कोरोना पॉजिटिव मिले और बाकी लोगों को होम आईशोलेट किया गया है यह जानकारी जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने दी है!!!!