|ब्यूरो•सरगुजा|
अम्बिकापुर कलेक्टर संजीव कुमार झा के द्वारा मुहर्रम पर 30 अगस्त 2020 को एक दिवस के लिए जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शुष्क दिवस के दिन जिले के समस्त देसी एवं विदेशी मदिरा दुकाने, एफएल 8 एवं मद्यभण्डागार बंद रखी जाएगी। इस दिन मदिरा का विक्रय एवं परिवहन पूर्णतः बंद रहेगा। उन्होंने राज्य शासन के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने कहा है!!!