|ब्यूरो•लखनपुर|सत्यम|
लखनपुर कांग्रेसियों ने 23 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई लखनपुर ब्लॉक कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं ने भी जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में लखनपुर में विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीधे जुड़कर छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी को जन्मदिन की बधाई दी। जनपद पंचायत लखनपुर के उपाध्यक्ष अमित सिंह देव कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृपाशंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री से बात कर के जन्मदिन की बधाई और सुभकामनाये दी। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया विडियो कॉन्फ्रेंस में चौपाल के डायरेक्टर गंगा राम पैकरा, सिरकोतगा उपसरपंच सतेंद्र राय, लखनपुर पार्षद असफाक खान, आइटी सेल लोकसभा सचिव मक़सूद हुसैन ने भी मुख्यमंत्री से बात कर के जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी का आभार जताया। और नवा छत्तीसगढ़ बनाने में सभी के सहयोग की अपील भी की।


