गौ सेवा मण्डल सरगुजा कि सराहनीय पहल... CMO के समक्ष रखी...

गौ सेवा मण्डल सरगुजा कि सराहनीय पहल... CMO के समक्ष रखी...



|ब्यूरो•भटगांव|से✍️शशी रंजन सिंह|
गौ सेवा मण्डल जारही के गौ सेवको ने आज दिनाँक 07/08/20 को नगर पंचायत भटगांव के CMO से मुलाकात की, इस मुलाक़ात के दौरान गौ सेवकों ने भटगांव CMO से मिल कर गौ बचाओ और रोका छेका योजना के विषय मे ज्ञापन शौपा एवं इस विषय पर CMO भटगांव से चर्चा भी किया गया!
इस मुलाक़ात में शौपे गए ज्ञापन में कहा गया कि भटगांव की सड़कों पर घूमने वाली आवारा गौ माता को काँजी हॉउस भेजवाने की उचित व्यवस्था कि जावे! साथ ही जल्द-से-जल्द जितनी भी सड़कों पर घूमने वाली आवारा पशु एवं गौ हैं उन सब के लिये उचित बंदोबस्त भी मुहैया कराई जाये! भटगांव CMO को ज्ञापन सौपने के क्रम में गौ सेवक तनय, कमलेश, सरवन, प्रकाश, प्रियदर्शी, सचिन और गौ सेवा मण्डल के अध्यक्ष जारही (सरगुजा संभाग) उपस्थित रहे!!!


To Top