|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️शशी रंजन सिंह|
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा के द्वारा पी.जी कॉलेज ग्राउंड में वृक्षारोपण और संगठन के द्वारा संकल्प लिया गया कि हर महीने संगठन के द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा और संगठन के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा ने बताया कि मौसम में आ रहे उतार-चढ़ाव पर मानव निर्मित कारक ज्यादा महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे हैं। वृक्षों की कटाई बड़े पैमाने पर हो रही है।
प्रदूषण चरम पर है।पेड़-पौधे जहां जीवनदायिनी आक्सीजन देते हैं वहीं खाद्य, जल एवं आहार श्रृंखला को आगे बढ़ाने में पक्षियों का भी बड़ा योगदान होता है।पेड़ पौधे की कमी से आक्सीजन की कमी होती चली जाएगी जिससे जीना दूभर हो जाएगा। पेड़-पौधे ही पर्यावरण के रक्षक हैं। इनके बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है। पर्यावरण संतुलन के लिए लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाना चाहिए। रचित ने कहा कि-मनुष्य का कर्तव्य है कि वह अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगाए।
पर्यावरण को स्वच्छ बनायें,
आओ पेड़ पौधे लगायें!!!
कार्यक्रम में साथ देने वाले रणवीर सिंह,रोहित जैन,तनवीर आलम,प्रांजल शर्मा,तनिशा गर्ग आदि उपस्थित रहे!!!