|ब्यूरो•सरगुजा|से ✍️ शशी रंजन सिंह|
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी ने आज स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर कपड़े इकठ्ठे कर गरीबो को कपडो का वितरण किया, साथ ही नगर में मानसिक बीमारी से जूझ रहे लावारिश व्यक्तियों को नहला-धुला कर, बाल काट कर उन्हें नए कपड़े पहना कर खाना खिलाया गया!