|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर: लखनपुर जनपद अंतर्गत अब ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे निर्माण कार्य किस स्तर के कराए जा रहे हैं इस बात का प्रमाण स्वयं यहाँ की सड़कें देती नजर आ रही है।जनपद पंचायत कार्यालय से महज 1 किलोमीटर दूर ग्राम केवरी में पंचायत एजेंसी द्वारा कराई गयी समस्त सड़को का हाल बेहाल नजर आ रहा है जहां अब सड़के केवल नाम के लिए ही दिखाई देती है।सड़को के निर्माण में लगने वाला गिट्टी, तथा अन्य सामग्री सड़क के ऊपर इधर इधर बिखरते नजर आते हैं।आलम यह है कि ग्राम के मुख्यमार्ग से खालपरा तक जाने वाली सीसी सड़क में गढों को छुपाये जाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए गढों में दुबारा कार्य करते हुए मुरम डाला जा रहा है।ग्रामीणों के अनुसार पंचायत में इस सड़क का निर्माण कुछ वर्ष पहले ही हुआ था।
सरपंच पति निर्माण कार्यों सहित बैठकों में करते हैं सीधा हस्तक्षेप:
ग्रामीणों के माने तो सरपंच पति के द्वारा ही पंचायत के सभी कार्यों एवं ग्राम सभा की बैठकों में सीधा हस्तक्षेप किया जाता है। निर्माण कार्य भी इन्हीं की देखरेख में किया जाता है।
ग्राम केवरी सरपंच ललिता सिंह:
ग्राम के सीसी सड़क के सम्बंध में जब ग्राम सरपंच ललिता सिंह से बात की तो केवल मूक दर्शक ही नजर आयी। उनके द्वारा इस सम्बंध में कोई जवाब नही दिया गया। ग्राम सरपंच को ग्राम की समस्या के बारे में किसी तरह की जानकारी है और ना ही गांव में कराए गए निर्माण कार्य की राशि तथा निर्माण कार्य की जानकारी रहती है।
जनपद पंचायत एस डी ओ:
इस संबंध में जनपद एसडीओ डी के मिंज से भी बात की गई तो बताया कि स्थल निरीक्षण करने के बाद ही सारी बात स्पष्ट हो पाएगा!!!