कोरिया-बचरापोंडी मार्ग में बाइक व सायकल में हुए टक्कर,सायकल सवार बुजुर्ग की मौत बाइक सवार दो लोग घायल..

कोरिया-बचरापोंडी मार्ग में बाइक व सायकल में हुए टक्कर,सायकल सवार बुजुर्ग की मौत बाइक सवार दो लोग घायल..

👩‍💻 CNBLIVE..✍️

|ब्यूरो•बचरापोंडी|शिव कुमार|
बचरा पोंड़ी से बैकुंठपुर जाने वाले मार्ग पर एक वृद्ध व्यक्ति साइकिल से जा रहा था तभी तेज रफ़्तार आ रहे हैं बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जिसके बाद वहां उपस्थित राहगीरों ने व्यक्ति के शव को अस्पताल तक पहुंचाया तथा बाइक सवार में से 2 लोगों को काफी चोटें आई!!!

To Top