|ब्यूरो•बैकुंठपुर चर्चा|जय कुमार सोनवानी|
बैकुंठपुर के खुटनपरा में इन दिनों लोग नगर पालिका प्रशासन को लेकर बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं इस दौरान लोगों ने साफ कहा कि आगामी दिनों में होने वाले चुनाव में इसका हिसाब चुकाएंगे वार्ड वासियों का कहना है कि गर्मियों के दिनों में किए जाने वाले कार्य को बरसात में किया जा रहा है और पाइप लाइन के गड्ढे खोदकर रास्ते में मिट्टी डाल दिया जा रहा है जिस कारण आवागमन में लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है लगातार यह देखा जा रहा है कि नगर पालिका व ठेकेदारों की मिलीभगत से चारों और मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है जबकि जानकारों का कहना है किजिन सड़कों पर ठेका का कार्य लिया जाता है उनको स्पष्ट होता है कि कार्य के दौरान यातायात को बंधित नहीं किया जा सकता किंतु लगातार यह देखने में आ रहा है कि पूरे बैकुंठपुर नगर पालिका में कोई भी काम नियम पूर्वक नहीं किया जा रहा हैं ठेकेदारों द्वारा मनमानी किया जा रहा है!!!