|ब्यूरो•रायपुर|संतोष कुमार|
रायपुर:- आज दिनांक 14 अगस्त 2020 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में रायपुर जोन के 17 विधानसभा क्षेत्रों से पिछड़ा वर्ग के युवा बुद्धिजीवियों का एक दिवसी पिछड़ा वर्ग चिंतन शिविर रायपुर में आयोजित किया गया जिसमें पिछड़े वर्ग के मरार देवागन केवट यादव साहू धोबी नाई धीवर जातियों के 25 प्रतिनिधियों ने भाग लिया पिछड़े वर्गों के दशा एवं एवं दिशा पर प्रकाश डालते हुए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयम जी ने चर्चा की शुरूआत किया । उपस्थित पूर्व विधायक एवं प्रदेश प्रभारी माननीय दूज राम बौद्ध जी ने पीछडे वर्गो के साथ होने वाले शोषण के बारे मे चेतना जागृत किया ।प्रदेस प्रभारी एवं पूर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर जी ने सामाजिक इतिहास का उल्लेख करते हुएमहापुरुषों में खासकर महात्मा ज्योति राव फूले जी एवं छत्रपति शाहू महाराज के सामाजिक परिवर्तन करने को समझाया !
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी पिछड़े वर्ग के प्रतिनीधीगण एकाग्र चित्त होकर दोपहर 2:00 बजे से साम 6.30 बजे तकविचारों को सुनने समझने के पश्चात अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिए ।कार्यक्रम का संचालन विजय सेनडे जी ने किया!!!