रोजगार की मांग लेकर अमित जोगी ने रखा उपवास... मुख्यमंत्री से कर रहे मांग...

रोजगार की मांग लेकर अमित जोगी ने रखा उपवास... मुख्यमंत्री से कर रहे मांग...

Avinash


|ब्यूरो•रायपुर|शशी रंजन सिंह|
रोजगार और नियमितिकरण की मांग को लेकर युवाओं ने रविवार को जेसीसीजे प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के साथ उपवास पर बैठे हैं, अमित जोगी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से युवाओं के हित में इस दिशा में जल्द घोषणा की उम्मीद जताई है!

युवाओं के साथ उपवास कर रहे अमित जोगी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन है,  उनकी दीर्घायु के लिए हम छत्तीसगढ़ के नौजवान उपवास रख रहे हैं, और छत्तीसगढ़ महतारी से प्रार्थना कर रहे हैं कि उन्होंने वादा सबको नौकरी और नियमितीकरण करने का जो वायदा किया था, उसे पूरा करने की छत्तीसगढ़ महतारी उनको सद्बुद्धि और दे!


अमित जोगी ने कहा कि यह परंपरा है कि जन्मदिन के दिन जो बड़ा होता है, वह छोटों को गिफ्ट देता है.वे हम सब से उम्र में बड़े हैं. मुझे उम्मीद है कि वे आज ही सबकी नौकरी और नियमितिकरण की घोषणा कर देंगे. इसके पहले राज्य गीत के बाद छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को याद करते हुए अमित जोगी के साथ स्थल पर युवाओं ने उपवास शुरू किया!!!

To Top