नवीन विश्वविद्यालय लखनपुर के प्राचार्य द्वारा शौपा गया कुल सचिव को ज्ञापन...

नवीन विश्वविद्यालय लखनपुर के प्राचार्य द्वारा शौपा गया कुल सचिव को ज्ञापन...



|ब्यूरो•सरगुजा|✍️पीयूष साहू|
आज एबीवीपी लखनपुर द्वारा छात्रों के समस्याओं से नवीन विश्वविद्यालय लखनपुर प्राचार्य के द्वारा कुलसचिव जी को अवगत कराया गया एवं कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थी अब परीक्षा पद्धति में परिवर्तन कर परीक्षा लिया जाना है जिसमें छात्रों द्वारा जो शुल्क दिया गया है उतना लगना नही है और कोरोना संक्रमण के कारण छात्र जगत का भी आर्थिक स्थिति खराब है इस लिए आज परीक्षा शुल्क वापस देने हेतू लखनपुर के प्राचार्य के द्वारा विश्वविद्यालय कुलसचिव जी को ज्ञापन सौंपा गया!

जिसमें विशेष रूप से लखनपुर अभाविप के कार्यकर्ता अर्श तिवारी, पंकज गुप्ता, शुभम गुप्ता, देवराज गुप्ता, सौरभ गुप्ता,और जुगेश साहू उपस्थित रहे!!!
To Top