सरगुजा के एक ग्रामीण ने पुलिस चौकी निर्माण हेतु दिया 3 एकड़ जमीन...

सरगुजा के एक ग्रामीण ने पुलिस चौकी निर्माण हेतु दिया 3 एकड़ जमीन...

Avinash


|ब्यूरो•सरगुजा|से✍️शशी रंजन सिंह|
उमेश्वरपुर निवासी एक ग्रामीण ने उमेश्वरपुर में पुलिस चौकी निर्माण के लिए करीब 3 एकड़ भूमि पुलिस विभाग सूरजपुर को देने के लिए आवेदन दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व स्थानीय ग्रामीणों ने 17 अगस्त को पुलिस कप्तान राजेश कुकरेजा से मुलाकात की इस दौरान ग्राम उमेश्वरपुर निवासी नार सिंह ने उमेश्वरपुर में पुलिस चौकी भवन निर्माण के लिए करीब 3 एकड़ भूमि स्वेच्छा से पुलिस विभाग को देने की बात कही और आवेदन भी दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री कुकरेजा ने बताया कि ग्राम उमेश्वरपुर (मनिहारीडांड) के रहने वाले नार सिंह पिता रामचन्द पण्डो ने अपनी करीब 3 एकड़ भूमि को उमेश्वरपुर पुलिस चौकी भवन निर्माण के लिए स्वेच्छा से देने के लिए आवेदन दिया है। ग्रामीणों की सुरक्षा एवं अपराध नियंत्रण के लिए पहली बार किसी ग्रामीण ने अच्छी पहल करते हुए पुलिस चैकी निर्माण के लिए खुद की जमीन को स्वेच्छा से देने का निर्णय लिया है जो अत्यन्त प्रशंसनीय है।

इस दौरान कांग्रेस नेता इस्माइल खान, उमेश्वरपुर पूर्व सरपंच व कांग्रेसी नेता चन्द्रभान सिंह, शुभाष साहू, शकील हुसैन व हरीश कुमार मौजूद रहे।
To Top