सरगुजा में चार साल से शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक पर अपराध दर्ज

सरगुजा में चार साल से शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले युवक पर अपराध दर्ज



|ब्यूरो•अम्बिकापुर|से✍️धीरज सिंह|
आफिस में भोजन बनाने का काम कर रही युवती को वहीं काम करने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। शहर के 28 वर्षीय युवती एक आफिस में भोजन बनाने का काम करती है। 2016 में वहीं काम करने आए, रीवा निवासी विनित गौतम से उसकी पहचान हुई जिसके बाद विनित उसके घर आने जाने लगा। इसी बीच युवक ने उससे शादी करने की बात कही जिस पर युवती राजी हो गई! 

2016 से ही विनित शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने लगा। जब भी युवती शादी करने की बात कहती तो युवक टाल-मटोल करने लगा। चार साल बाद भी युवक द्वारा शादी नहीं करने और मारपीट की धमकी देने से परेशान हुई युवती ने गत दिन घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई, रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपि पर 376(2)(एन), 506 के तहत अपराध दर्ज किया है!!!
To Top