|ब्यूरो•लखनपुर|से✍️सत्यम साहू|
लखनपुर विकासखंड के ग्राम तराजू में 18 अगस्त की रात लगभग 9:45 बजे 65 वर्षीय व्यक्ति को सांप ने काट लिया ग्राम तराजू निवासी लखन राम राजवाडे पिता लेट बलराम राजवाडे उम्र 65 वर्ष को सांप ने काट लिया बाद इसके परिजनों ने प्राथमिक उपचार की लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां व्यक्ति का उपचार जारी है।