|ब्यूरो•सूरजपुर|✍️शाशी रंजन सिंह|
झारखंड से अपने ससुराल आये युवक की खबर लगने पर जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के पसीने तब छुटने लगे जब प्राथमिक जांच में युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, यह रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग तत्काल ही हरकत में नजर आईं। स्वास्थ्य विभाग अपने दल बल के साथ मौके पर ही पहुंच कर बीएमओ सहित पूरा अमला संक्रमित युवक को 3 घंटे में ही कोविड 19 अस्पताल सूरजपुर भेज दिया गया है।
इसके साथ ही संक्रमित युवक के ससुराल में अन्य सभी लोगों को प्राथमिक जांच एवं दवा देने के साथ संक्रमित क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन में तब्दील कर पूरे सुरक्षात्मक उपाय कर दिए गए है, साथ ही स्वास्थ्य विभग अब युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के साथ प्राइमरी कांटेक्ट के लोगो का भी पता लगाने में लगी हुई है! गौरतलब है कि झारखंड से ही उसके साथ आये युवक की पत्नी व बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव है!!!
झारखंड से अपने ससुराल आये युवक की खबर लगने पर जांच के लिए पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के पसीने तब छुटने लगे जब प्राथमिक जांच में युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, यह रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग तत्काल ही हरकत में नजर आईं। स्वास्थ्य विभाग अपने दल बल के साथ मौके पर ही पहुंच कर बीएमओ सहित पूरा अमला संक्रमित युवक को 3 घंटे में ही कोविड 19 अस्पताल सूरजपुर भेज दिया गया है।
इसके साथ ही संक्रमित युवक के ससुराल में अन्य सभी लोगों को प्राथमिक जांच एवं दवा देने के साथ संक्रमित क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन में तब्दील कर पूरे सुरक्षात्मक उपाय कर दिए गए है, साथ ही स्वास्थ्य विभग अब युवक की ट्रेवल हिस्ट्री के साथ प्राइमरी कांटेक्ट के लोगो का भी पता लगाने में लगी हुई है! गौरतलब है कि झारखंड से ही उसके साथ आये युवक की पत्नी व बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव है!!!