सैनेटरी पैड के प्रति महिलाएं हुई जागरूक...

सैनेटरी पैड के प्रति महिलाएं हुई जागरूक...



|ब्यूरो•जरही|✍️शाशी रंजन सिंह|
विश्व महामारी कोरोनावायरस से लगे लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद महिलाओं को उनके स्वास्थ्य की देखभाल हेतु नवज्योति संस्था द्वारा विकास कुमार प्रजापति के प्रयासों से विकास खण्ड भैयाथान के ग्राम पंचायत बुंदिया उरांव पारा में जरूरतमंद महिलाओं व बालिकाओं को निःशुल्क सैनेटरी पैड का वितरण किया गया इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार प्रजापति ने बालिकाओं और महिलाओं को महावारी पर जागरूक करते हुए बताया कि आप सभी को इस दौरान स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा से ज्यादा सजग रहना है,
औऱ महावारी के दौरान कपड़े की बजाय सेनेटरी पैड का उपयोग करने की जरूरत है अपने साथी बहनों को भी इसके बारे में बातये और कहां की आप सभी को जब भी जरूरत पड़े सैनेटरी पैड के लिए संस्था से संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान सहयोगी के रुप में ग्रामीण युवा चैन साय  महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित थी।

To Top