संपूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन 47 व्यक्तियो सहित अवैध रेत परिवहन कर रहे 2 मिनी ट्रक जप्त...

संपूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन 47 व्यक्तियो सहित अवैध रेत परिवहन कर रहे 2 मिनी ट्रक जप्त...


|ब्यूरो•लखनपुर|✍️सत्यम साहू|
संपूर्ण लॉकडाउन के दूसरे दिन लखनपुर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस अमला की संयुक्त टीम ने बिना मास्क लगाए नगर में घूम रहे हैं 47 व्यक्तियो सहित अवैध रेत परिवहन कर रहे 2 मिनी ट्रक के ऊपर कार्यवाही करते हुए किया जप्त। सरगुजा कलेक्टर संजीव झा के निर्देश पर लखनपुर नगर पंचायत क्षेत्र में हुए 1 सप्ताह के लाकडाउन के दूसरे दिन 30 जुलाई को लखनपुर तहसीलदार श्रीमती शिवानी जयसवाल के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस अमला की संयुक्त टीम ने नगर भ्रमण करते हुए बिना मास्क लगाए नगर में घूम रहे 47 व्यक्तियों से 4700 रुपये का जुर्माना वसूला  किया गया वहीं दूसरी ओर लखनपुर विकासखंड के रेणुका नदी से अवैध रेत परिवहन करते 2 मिनी ट्रक के ऊपर कार्रवाई करते हुए जप्त कर  रेत भरे वाहनों को थाने में खड़ा  करवाया गया।साथ ही संपूर्ण लॉकडाउन  में राजस्व एवं पुलिस अमला की संयुक्त टीम ने 2 दिनों में  नगर में बिना मास्क लगाए घूम रहे 102 लोगों के ऊपर कारवाही किया है।
To Top