|ब्यूरो•लखनपुर|✍️सत्यम साहू|
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर केनापारा में 29 जुलाई की रात लगभग 10:00 बजे लखनपुर से बाइक में संतराम पिता बच्चू लाल उम्र 36 वर्ष अपने घर जा रहा था इस दौरान बाइक सवार संतराम गणेशपुर केना पारा के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा गिरा। जिससे चेहरे एवं सर में गम्भीर चोटे आई बाद इसके संतराम को प्राथमिक उपचार के लिए ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया जहां संतराम का उपचार जारी है