त्योहारों की खरीदारी करनें हेतु दो दिन खुलेंगे दुकान... नियमों का होगा कड़ाई से पालन...

त्योहारों की खरीदारी करनें हेतु दो दिन खुलेंगे दुकान... नियमों का होगा कड़ाई से पालन...


|ब्यूरो•लखनपुर|✍️सत्यम साहू|
नगर पंचायत लखनपुर में राखी की त्यौहार को ध्यान में रखते हुए शनिवार और रविवार को सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक दो दिवस राखी की दुकानें मिठाई की दुकान  किराना दुकाने खुली रहेंगी!नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्रान्तर्गत समस्त आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि कलेक्टर महोदय जिला- सरगुजा के आदेशानुसार दिनांक 28 जूलाई 2020 को रात्रि 12.00 बजे से 06 अगस्त रात्रि 12.00 बजे तक नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्रान्तर्गत पूर्ण लाकडाऊन किया गया है।
 अति आवश्यक वस्तुओं की दुकानें जैसे फल दुकान, सब्जी  मीट-मार्केट, तथा अंडा दुकान, ये सभी दुकाने केवल सुबह 10.00 बजे तक ही खुली रहेगी। केवल मेडिकल दुकान ही 24 घंटे खुली रह सकती हैं।त्यौहारों को देखते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी महोदय के आदेशानुसार दिनांक 01/08/2020 एवं 02/08/2020 केवल दो दिवस सुबह 06 से 10 बजे तक राखी की दुकाने, मिठाई की दुकाने, फल दुकान, किराना दुकान, सब्जी दुकान, खुली रहेगी।यह आदेश केवल 02 दिवस (शनिवार और रविवार) के लिए लागू होगी। शेष सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रहेगी।आदेश की अवहेलना करने पर सबंधित दुकानदार के खिलाफ कठोर एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्रान्तर्गत कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के अगर घुमते पाया जाता है तो उस पर दण्डात्मक तथा जूर्माना वसूली की  कार्यवाही की जावेगी!!!
To Top