31 जुलाई के बाद महतारी एक्सप्रेस की सेवाएं बंद...

31 जुलाई के बाद महतारी एक्सप्रेस की सेवाएं बंद...


|ब्यूरो|विनोद कुमार| कोरोना काल में गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए बुरी खबर है। 31 जुलाई के बाद 108 महतारी एक्सप्रेस की सुविधाएं बंद होने जा रही है। गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों को इसका सीधा असर देखने को मिलेगा।  

पिछले 4 महीने से इमरजेंसी मैनेजमेंट रिसर्च इंस्टीट्यूट(जी वी के EMRI ) संस्था घाटे में चल रही है। इसलिए संस्था ने 25 जुलाई को जिले के 108 सहित प्रदेश के सभी  1700 कर्मचारियों को चिट्ठी जारी कर सूचना दे दी कि 31 जुलाई से उनकी सेवाएं बंद कर दी जा रही है।
कारण है कि कंपनी पिछले 4 महीने से घाटे में चल रही है।
इसकी सूचना प्रशासन को कई बार दी गई है सरकारी अफसरों ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा इसलिए 102 महतारी एक्सप्रेस को बंद करना उचित समझा गया है।


102 के सर्विस के जिला प्रभारी असीम कालेश ने बताया कि इस महामारी के दौर में महतारी एक्सप्रेस पुराने सभी काम तो कर रहे हैं इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव केस के मरीजों को भी हॉस्पिटल ले जाने का काम किया जा रहा है! 
To Top