|ब्यूरो•बिलासपुर|
नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही युवा जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष दानिश रफीक ने कहा हमारे सामने चुनौतियां बहुत पर हम लोग स्व. जोगी जी के कार्यकर्ता है जिन्होंने अपने जीवनकाल में हमें संघर्ष करना सिखाया है। हमारे नेता श्री अमित जोगी जी ने नए छत्तीसगढ़ में युवा राजनीति की नई नीव रखी है, अनगिनत युवाओँ को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। ऐसे युवा सम्राट विद्वान अधिवक्ता श्री अमित जोगी जी के नेतृत्व में हम लोग लगातार कुम्भकर्णीय नींद में सोई सत्ता को गहरी नींद से जागने मजबूर कर देंगे और सत्ता को सच का सामना कराते रहेंगे।
नई कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही युवा जनता काँग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष दानिश रफीक ने कहा हमारे सामने चुनौतियां बहुत पर हम लोग स्व. जोगी जी के कार्यकर्ता है जिन्होंने अपने जीवनकाल में हमें संघर्ष करना सिखाया है। हमारे नेता श्री अमित जोगी जी ने नए छत्तीसगढ़ में युवा राजनीति की नई नीव रखी है, अनगिनत युवाओँ को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। ऐसे युवा सम्राट विद्वान अधिवक्ता श्री अमित जोगी जी के नेतृत्व में हम लोग लगातार कुम्भकर्णीय नींद में सोई सत्ता को गहरी नींद से जागने मजबूर कर देंगे और सत्ता को सच का सामना कराते रहेंगे।
दानिश रफीक ने कहा छत्तीसगढ़ युवाओँ का प्रदेश है जहाँ पर 61 प्रतिशत युवा मतदाता है, युवाओँ को रोजगार और भत्ता दिलाने का झूठा वायदा कर कांग्रेस सत्ता सीन हुई लेकिन सरकार में आते ही युवाओं के साथ अन्याय कर रही है, 18 महीने में 1800 युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी। अब हम चुप नहीं बैठेंगे युवाओँ को बेरोजगारी से आजादी दिलाने सत्याग्रह करेंगे।
दानिश रफीक ने आगे कहा हमारी नई प्रदेश कार्यकारिणी छत्तीसगढ़ के सुदूर ग्रामीण और वनांचल में जाकर जोगी के सन्देश को गांव-गलियों में पहुँचाएँगे हर घर से एक जोगी तैयार करेंगे , जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को मजबूत करते हुए छत्तीसगढ़ में जनता राज लाकर रहेंगे।