|ब्यूरो•लखनपुर|से ✍️सत्यम साहू|
लखनपुर जनपद पंचायत के दूरस्थ ग्राम धाड केसरा में लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने नवीन पंचायत भवन का उदघाटन किया। और गौठान में पौधा रोपण भी किया। साथ ही वहां बने नवीन हाई स्कूल और मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। मिडिल स्कूल में कुछ खामियां पाए जाने पर उन्होंने तुरंत संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर सुधार कार्य कराने को कहा। जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने गौठान का निरीक्षण करते हुए ग्रामवासियों को कहा कि यह योजना राज्य शासन की महतवपूर्ण योजना है।
पूरे प्रदेश की नजर इस योजना पर है, इसमें कोई चूक नहीं होनी चाहिए यह कोई अभियान नहीं है कि एक बार में पूरा हो जाएगा बल्कि बारह महीने चलने वाला कार्य है इसलिए इसका एक सिस्टम तैयार करे और उसी सिस्टम से आगे बढ़े। जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा कि गोठनो में गोबर बेचने वाले पशुपालकों को 15 दिन में बेचे गए गोबर की राशि का पहला भुगतान 5 अगस्त को किया जाएगा। ग्राम सचिव को उन्होंने कहा कि भुगतान राशि में एक भी गोबर विक्रेता छूटना नहीं चाहिए, यह राशि गोबर विक्रेता के बैंक खाते में सीधे ऑनलाइन ट्रांसफर होगी पहले गोठन समिति के बैंक खाते में जमा होगी उसके बाद गोबर विक्रेता के खाते में जमा होगी। इस दौरान उनके साथ युवा नेता सुमित सिंह देव, सिर कोटगा उपसरपंच सतेंद्र राय, कांग्रेस आइटी सेल मीडिया विभाग के मकसूद हुसैन, ग्राम की सरपंच राजकुमारी, उपसरपंच कृष्णा यादव, गौठान समिति के अध्यक्ष लालजीत, हरिकेश्वर यादव, ग्राम सचिव सिकंदर प्रजापति, अंगद, लाल बहादुर, कुबेर यादव, बाल भागवत, जीवन लाल, ब्रहम्साय, हुर्सेटी यादव, देवी प्रसाद, भोला, भगवान यादव सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही!!!