|फील्ड रिपोर्टर |✍️शशि रंजन सिंह|
बड़ी खबर छत्तीसगढ़ व्यापम से सत्र 2020-21 के लिए ली जाने वाली परीक्षाएं रद्द कर दी गयी है, सत्र 2020-21 मे होने वाली प्रवेश परीक्षाओं हेतु भरे गए फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए है अब छात्रों को 10वी एवं 12वीं के अंको के आधार पर प्रवेश देने पर विचार किया जा रहा है!
सत्र 2020-21 में व्यापम की 11वीं प्रवेश परीक्षायें होने जा रही थी जो अब रद्द कर दी गई हैं, जिसके बाद अब छात्रों को 10वीं 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा! जिन छात्रों ने 2020-21 के लिए प्रवेश फॉर्म भरा था उन सभी के प्रवेश फॉर्म रिजेक्ट कर दिए गए हैं साथ ही छात्रों के आवेदन शुल्क भी वापस कर दिए गए है, छात्रों ने जिस बैंक अकाउंट से पेमेंट किया था उसी अकाउंट में उनके पैसे वापस आ गए हैं !
आवेदन रिजेक्ट होने के बाद छात्रों के पैसे उनके अकाउंट पर वापस आ गए होंगे, जिस अकाउंट से उन्होंने आवेदन किया था उसी खाते में व्यापम द्वारा पेमेंट वापस कर दिया गया है !
गौरतलब है की यह आवेदन पत्र इस लिए निरस्त किए गए हैं क्योंकि कोविड-19 महामारी की वजह से छात्र प्रवेश परीक्षाओं में बैठने में असमर्थ थे, कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए व्यापम ने सत्र 2020-21 में होने वाली अपनी सारी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं इसके बाद छात्रों के बाद छात्रों के पैसे उनके अकाउंट मे वापस आ गए है!
गौरतलब है की यह आवेदन पत्र इस लिए निरस्त किए गए हैं क्योंकि कोविड-19 महामारी की वजह से छात्र प्रवेश परीक्षाओं में बैठने में असमर्थ थे, कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए व्यापम ने सत्र 2020-21 में होने वाली अपनी सारी परीक्षाएं रद्द कर दी हैं इसके बाद छात्रों के बाद छात्रों के पैसे उनके अकाउंट मे वापस आ गए है!
कौन-कौन सी परीक्षाएं हुई रद्द :-
इस वर्ष 2020-21 में व्यापम द्वारा होने वाली परीक्षाओं में पीपीटी, पीपीएचटी, पीईटी, पीएटी सीएमसीए, प्रीबीएड, प्रीडीएलएड, बी.ए.बीएड /बीएस.सी. बीएड, बी एस सी, नर्सिंग, एम एस सी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक नर्सिंग जैसी परीक्षाएं शामिल हैं!