जोगी की नई कार्यकारिणी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, बिश्रामपुर जोगी टीम ने किया नई कार्यकारिणी का स्वागत कहा...

जोगी की नई कार्यकारिणी घोषित होने पर कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह, बिश्रामपुर जोगी टीम ने किया नई कार्यकारिणी का स्वागत कहा...



|ब्यूरो•सरगुजा|✍️शशी रंजन सिंह|
बिश्रामपुर की जोगी टीम ने प्रदेश कार्यकारिणी  का स्वागत करते हुवे क्षेत्र के विधानसभा अध्यक्ष सरफराज खान ने बताया कि नई कार्यकरणी से हम सब युवाओ में जोश भर गया है और में ओर मेरे साथी अज्जु खान,अमान खान,सिट्टू गुप्ता, ने संकल्प लिया है कि छेत्र में संगठन की मजबूत नीव तैयार करेंगे और एक सफल विपछ की भूमिका निभाएंगे,ओर वर्तमान सरकार की गलत नीतियों,युवाओ के साथ धोखा हर चीज का पूरा विरोध करेंगे!

इस बिच युवा जोगी कार्यकताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी उपलोड किया है जिसमे उन्होंने लिखा है:
"पाच साल संघर्ष के,,,,
फिर से उतरेंगे नए जोश नई सोच के साथ..."

To Top