विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग काॅलेज में मुल्यांकन परीक्षाएं...
![]() |
VEC Lakhanpur |
|ब्यूरो न्यूज| कोरोना संकटकाल की इस घड़ी में भी विश्वविद्यालय काॅलेज प्रशासन नें छात्रो के हित में आनलाईन माध्यमों से मुल्यांकन परीक्षाओं की तैयारी कर ली है, आगामी 06 जून से काॅलेज प्रशासन ने विभिन्न सेमेस्टरों के द्वितीय मुल्यांकन परीक्षाओं को शुरू करनें का फैसला किया है!
इस परीक्षा की रूप रेखा का निर्माण कर इंजिनियरिंग काॅलेज के प्राचार्य नें सभी शिक्षकों तथा छात्रों को इसकी जानकारी दे दी है, इस मुल्यांकन को ओपन बुक पद्धति के तर्ज पर संपन्न कराया जाएगा, साथ ही छात्रों को मुल्यांकन परीक्षा के समय अपने कैमरे तथा माईक को सुनिश्चित तरीके से चालू करना अनिवार्य होगा!
आपको बता दें, सभी सेमेस्टर के क्लास टेस्ट- 2 की परीक्षा कल दिनांक 06 जून से होने जा रही हैं ज़ो दो पालियों में होंगी, प्रथम पाली में 10:30 से 12:30 एवं द्वितीय पाली में शाम 3 से 5 बजे तक मुल्यांकन परीक्षाओं को संपन्न किया जावेगा। ये परीक्षाएं दिनांक 6, 7 एवं 8 जून 2020 को होंगी।
आपको बता दें कि इस मुल्यांकन परीक्षाओं के अंक मुख्य परीक्षा में भी जोडे़ जायेंगे। यह परीक्षा ऑनलाइन पद्धति से होगी, परीक्षा लिखित रूप पर संपन्न होगी जिसे छात्रों को आनलाईन जमा करना होगा! छात्रों को उनके विभाग से परीक्षा का टाइम टेबल भी दे दिया गया हैं ।
![]() |
Click Here |
इस तर्ज पर संपन्न होंगी परीक्षाएं:-
विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग काॅलेज में संपन्न कराई जाने वाली परीक्षाओं में ऐसे प्रश्न पुछे जाएंगे जिसमें छात्र क़ो पूरा यूनिट गम्भीरता से पढ़ना होगा एवं शिक्षक इस प्रकार प्रश्न पूछेगे ताकि वह किसी भी ओपन सोर्स पद्धति से हल न कर सकें, बल्कि वह अपने स्वविवेक से उन्हें हल कर सके और सोचनें-समझनें एवं तार्किक दिमाग़ का इस्तेमाल करना पडेगा!IIT में यह पद्धति बहुत पुरानी हैं ;जो ऑनलाइन में अभी अपनायीं जा रही हैं, इसी ओपन बुक टेस्ट के तर्ज पर अब विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग काॅलेज प्रशासन भी अपनी आनलाईन मुल्यांकन परीक्षाओं को संपन्न कराएगी!!!
छात्रों के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देश:-
इन मुल्यांकन परीक्षाओं को लेकर काॅलेज प्रशासन ने कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं जिनका पालन छात्रों को अनिवार्य रूप से करना होगा, कक्षा टेस्ट 2 के बारे में सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि,1. छात्रों को परीक्षा शुरू होनें के बाद 15 मिनट देर से टेस्ट (जूम मीटिंग) में उपस्थित होने की अनुमति है, परन्तु 15 मिनट के पश्चात उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।
2. छात्रों को अपनें साथ IS कोड रखनें की अनुमति होगी।
3. उत्तर पुस्तिका में छात्रों द्वारा नाम, रोल नम्बर, सेमेस्टर, मुल्यांकन की टाइमिंग, विषय जैसे सभी आवश्यक विवरणों का उल्लेख होना चाहिए।
4. परीक्षा की समाप्ति के बाद 10 मिनट के भीतर छात्रों के उत्तर पुस्तिका का पीडीएफ क्लास रूम में जमा करना अनिवार्य होगा, 10 मिनट के बाद उत्तर पुस्तिका स्वीकार नहीं की जावेगी और छात्र को अनुपस्थित माना जावेगा!
5. परीक्षण के दौरान छात्र अपने ऑडियो के साथ-साथ उन्हें देखने के लिए वीडियो सक्रिय रखना सुनिश्चित करना होगा यदि वे इस निर्देश का पालन नहीं करते हैं तो उन्हें परीक्षण से हटा दिया जाएगा।
6. सभी छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए समय सारणी के अनुसार परीक्षा समय शुरू करने से पहले शामिल होने की अनुमति दी जाती है, जो कि परीक्षा के 5 मिनट पहले तक का समय होगा।
7. उत्तर पुस्तिका केवल Google Classroom के माध्यम से स्वीकार की जाएगी जैसे कि अन्य माध्यम जैसे कि मेल या व्हाट्सएप स्वीकार नहीं किया जाएगा।
विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग काॅलेज के सभी छात्रों को उनके द्वितीय मुल्यांकन परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ, आप सभी स्वस्थ रहे तथा एकाग्र मन से परीक्षा देवें!!!
परीक्षा की समय सारणी देखें - Click Here
किसी भी अन्य जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में मैसेज करें!!!