विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग काॅलेज के छात्रों ने स्वच्छता के क्षेत्र में दिया क्रांतिकारी स्टार्टअप माॅडल...

विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग काॅलेज के छात्रों ने स्वच्छता के क्षेत्र में दिया क्रांतिकारी स्टार्टअप माॅडल...

https://www.cnblive.com/

|ब्यूरो न्यूज| विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग काॅलेज के छात्रों ने स्वच्छता के महत्व को समझते हुए एक ऐसा स्टार्टअप प्लान प्रस्तावित किया है जो भविष्य में स्वच्छता की दृष्टि से अत्यंत ही लाभकारी सिद्ध हो सकता है! 
इस प्रस्तावित प्लान को संस्था द्वारा पारित कर आगे की कार्यवाही हेतु भेज दिया गया है, यह प्लान स्वच्छता के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकता है, यह कम लागत में गुणवत्ता पूर्ण स्वच्छता उपलब्ध कराने का कार्य करेगा, इसके तहत प्रदान की जानें वाली सेवाएं स्मार्ट तथा कम समय में अधिक लाभ देने वाली है! 

क्या है स्टार्टअप प्लान:-


यह परियोजना स्वच्छता सेवा पर आधारित है, इस परियोजना की मदद से छात्र स्वच्छता संबंधित  समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहे हैं, आज के समय में दुनिया में जहां हर परिवार कामकाजी है, लोगों को अपने घर और इलाके को साफ करने का समय नहीं मिलता है, जिसमें वे रहते हैं।तो इस समस्या को हल करने के लिए छात्र एक ऐसा ऐप विकसित कर रहे हैं जो कम समय में लोगों को आधुनिक उपकरणों की मदद से अपने घर और इलाके को साफ करने में मदद करेगा!
मूल रूप से छात्र आधुनिक उपकरणों के साथ कम से कम लागत पर स्वच्छता प्रदान कराने की कोशिश रहे हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं कि बेहतर और स्वास्थ्य समाज के लिए स्वच्छता अत्यंत ही जरूरी है, यह परियोजना कम लागत पर शुरू की जा सकती है साथ ही यह समाज में स्वच्छता पर गहरा प्रभाव डालेगी! इस परियोजना से स्वच्छ भारत अभियान के क्षेत्र में भी वृद्धि होगी! 

ये छात्र हैं प्रस्तावित योजना में:-


यह स्टार्टअप परियोजना विश्वविद्यालय इंजिनियरिंग काॅलेज के दो छात्राओं अमीषा सिंह चौहान और प्रिया गोयन द्वारा प्रस्तावित है! यह परियोजना कम लागत में स्वच्छता के महत्व को जन सामान्य तक पहूंचाने में सहायक साबित हो सकती है!!!


To Top