अब तक 31 नये कोरोना पाॅजिटीव मरीजों की पुष्टि...

अब तक 31 नये कोरोना पाॅजिटीव मरीजों की पुष्टि...

|ब्यूरो न्यूज| बीते कुछ समय से छत्तीसगढ़ में कोरोना अपनें पैर बड़ी ही तेजी से फैला रहा है, इसी कड़ी में कल देेेर रात से अब तक छत्तीसगढ़ से 31 नये कोरोना पाजिटिव मरीज सामने़ आए हैं! इस बात की जानकारीी छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग नें दी है!
छत्तीसगढ़ में आज फिर से कोरोना के 11 नए पॉजिटिव केस और मिले हैं, इन नये पाजिटिव केसों में कांकेर से 5, बेमेतरा से 3 तथा कोरिया से भी 3 नये मरीज मिले हैं!
छत्तीसगढ़ में कल रात 20 नए केस सामने आए थे और आज फिर से अब तक 11 नये मरीजों के सामने आने के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 844 हो गई है!!! 


https://www.cnblive.com/






To Top