![]() |
छत्तीसगढ़ में आज फिर से कोरोना के 11 नए पॉजिटिव केस और मिले हैं, इन नये पाजिटिव केसों में कांकेर से 5, बेमेतरा से 3 तथा कोरिया से भी 3 नये मरीज मिले हैं!
छत्तीसगढ़ में कल रात 20 नए केस सामने आए थे और आज फिर से अब तक 11 नये मरीजों के सामने आने के बाद अब छत्तीसगढ़ राज्य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 844 हो गई है!!!