विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन ने किया सराहनीय कार्य...
ब्यूरो न्यूज¦ बीते दिन विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन के सामने एक छात्र द्वारा रखी समस्या का निवारण विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डाॅ.आर एन खरे जी द्वारा समस्या पता चलनें के 30 मिनट के भीतर ही उस समस्या का समाधान कर दिया गया। इतनी जल्दी समस्या के निवारण से विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन की गंभीरता साफ देखी जा सकती है। इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मैकेनिकल इंजीनियरिंग शाखा के विषय शिक्षक से पुनर्मूल्यांकन परीक्षा लेनें को कहा गया है।
छात्र हीत को सदैव गंभीरता से लेनें का दिया आश्वासन:-
इस घटना के बाद जब विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य महोदय से हमारी बातचीत हुई तब उन्होंनें हमसे छात्रों की परेशानी को सदैव गंभीरता से लेनें का आश्वासन देते हुए कहा, "काॅलेज के छात्रों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता रहती है, यदि छात्रों को किसी तरह कि परेशानी है या भविष्य में यदि किसी भी छात्र को किसी भी तरह कि परेशानी होती है तो मैं सदैव उनकी सहायता के लिए उनके साथ खड़ा रहूंगा!!!".प्राचार्य महोदय नें हमसे विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही अन्य कार्यों की भी जानकारी साझा की उन्होंनें भविष्य में होनें वाली शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी भी हमारे साथ साझा की।
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य महोदय नें हमसे छात्रों के लिए आगामी तिथियों से क्रियाशील होनें वाली Virtual LAB की जानकारी साझा करते हुए कहा कि शीघ्र ही विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज छत्तीसगढ़ का पहला काॅलेज होगा जहाँ के छात्रों को Virtual LAB की सुविधा प्राप्त होगी।
प्राचार्य महोदय नें बताया की Virtual LAB की जानकारी छात्रों को अच्छे तरीके से बताने के लिए विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन के 04 फैकल्टीयों नें नेशनल वर्कशाॅप में भाग लिया था इस वर्कशाॅप में लैब से संबंधित विभिन्न जानकारी विशेषज्ञों द्वारा उपलब्ध कराई गई है।
प्राचार्य महोदय नें हमसे जानकारी साझा करते हुए कहा है अगले हफ्ते आईआईटी खड़गपुर के प्रोफेसर संस्था के अष्टम सेमेस्टर के छात्रों से विडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से संपर्क करेंगे इसके साथ ही वे TEQIP के फैकल्टीयों के साथ भी मीटिंग करेंगे।
इसके साथ ही नेशनल स्टूडेन्ट कान्फ्रेंस एवं वर्कशाॅप, ट्रेनिंग एवं इंटर्नशीप का आयोजन भी आनलाईन ही कराया जाएगा!
प्राचार्य महोदय नें हमसे जानकारी साझा करते हुए यह भी कहा कि सभी प्रोफेसर अधिसूचना का पालन करेंगे एवं गाईडलाईन के अनुरूप ही जूम टेस्ट संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंनें काॅलेज के एनएसएस शाखा द्वारा कराई जा रही योगा तथा फैकल्टीयों द्वारा लखनपुर की जनता के बीच प्रोफेसर जैसे अब्दुल कय्यूम सर द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में भी जानकारीयाँ उपलब्ध कराई।
जूम क्लाउड एप के बारे में प्राचार्य महोदय से पूछनें पर उन्होंनें कहा हम जरूरत पड़नें पर जूम क्लाउड एप के स्थान पर वेब एक्स नामक एप का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, वेब एक्स एप एम•एच•आर•डी• एवं आईआईटी द्वारा अनुशंसित एप है जो की जूम क्लाउड एप के स्थान पर उपयोग में लाया जा सकता है।
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज में चल रही आनलाईन कक्षाओं में शिक्षक हर दिन क्या पढा़ रहे, कितनी देर पढा़ रहे, लैब तथा अन्य आवश्यक जानकारीयों के साथ ही साथ उपस्थित छात्रों की संख्या इत्यादि भी नोट कराई जा रही हैं। यह सभी कार्य प्राचार्य डाॅ•आर एन खरे जी के नेतृत्व में हो रहे हैं, प्राचार्य महोदय की पहल पर विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज नई एकेडमिक उपलब्धियाँ प्राप्त कर रहा है !!!
____________________________________
____________________________________
थोड़ी सी सावधानी कर लो ,ना करो दइया दइया
वरना फिर करते रह जाओगे हाये मइया मइया
वरना फिर करते रह जाओगे हाये मइया मइया
____________________________________