पटना कॉलेज के छात्रों का सराहनीय कार्य।

पटना कॉलेज के छात्रों का सराहनीय कार्य।

आय दिन बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए रा. से. यो. के वालिंटियरो ने सोशल मीडिया के माध्यम से किया जनजारुकता ।


राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक पोस्टर और वीडियो बनाकर कोरोना के प्रति लोगों को कर रहे जागरूक

पं. ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक कार्यक्रम अधिकारी शिवशंकर राजवाड़े व रोहित साहू के मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के रोकथाम व बचने के उपाय के लिए घर मे पोस्टर, चित्रकला, फोटो, वीडियो, लेख आदि को सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मित्रों, परिवारजनों, परिचितों तथा देशवासियों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। लोगों को मास्क पहनने के लिए आग्रह कर रहे हैं साथ ही साथ सोशल डिस्टेंस का पालन व बहुत जरूरी काम हो तभी घर से बाहर जाए व बाहर न जाने जैसी बातों का पालन करने का निवेदन तथा आरोग्य सेतु ऐप के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहे तथा डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस मुश्किल घड़ी में सभी स्वयंसेवक राष्ट्र सेवा में हर संभव कार्य कर रहे हैं। और लोगों को जागरूक करने का भी कार्य कर रहे हैं। 
वरिष्ठ स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू ने सभी स्वयंसेवकों को इन कार्यों में मदद कर रहे हैं। इनके अनुसार फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, स्टेटस आदि पर हम अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर सकते हैं।
इस अभियान में राष्ट्रहित में बिहारी लाल साहू, संतोष साहू, रविंद्र साहू, आशीष कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, देवेंद्र साहू, सीमा कुशवाहा, आंचल कुशवाहा, आंचल दुबे, सूर्या विश्वकर्मा, सुनीता साहू, कविता, भानु, मनोज, तौहीद, योगेश आदि स्वयंसेवक सोशल डिस्टेंस को फॉलो करने की अपील कर रहे हैं।

                   घर पर रहे सुरक्षित रहें
                   🙏🙏🙏🙏🙏🙏
To Top