विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के एन एस एस सेल नें की शुरुआत...
ब्यूरो न्यूज¦ कोरोना वायरस के कारण जब सारे देश में लाॅकडाउन है ऐसे में हर संस्था घर पर बैठे छात्रों के लिए कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रही है। ऐसे में संभाग इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन के एन एस एस सेल द्वारा भी छात्रों के प्रतिभा निखार के लिए कई प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।
विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशासन के इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज के एन एस एस सेल द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, इन प्रतियोगिताओं में :-
थीम :- "To Stop Corona Virus"
1. Meme - o - Logy :-
मेमे बना कर छात्रों को अपने नाम, ब्राँच एवं सेमेस्टर जैसी जानकारीयों के साथ एन एस एस सेल के हर्श शर्मा के वाट्स एप नम्बर पर भेजना होगा।हर्श शर्मा:- 6262112254
2. Slogan Writing :-
जो छात्र अपने विचार अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं उन छात्रों को स्लोगन लिखने के बाद अपने नाम, ब्राँच एवं सेमेस्टर जैसी जानकारीयों के साथ एन एस एस सेल के ललित कुमार के वाट्स एप नम्बर पर भेजना होगा।ललित कुमार:- 7049669884
3. Drawing :-
जो छात्र चित्रकला में रूची रखते हैं उन्हें अपना ड्राइंग बना कर अपने नाम, ब्राँच एवं सेमेस्टर जैसी जानकारीयों के साथ एन एस एस सेल के हर्श शर्मा के वाट्स एप नम्बर पर भेजना होगा।हर्श शर्मा:- 6262112254
ऐसे होगा विजेता का चुनाव :-
सम्पूर्ण प्रतियोगिता का थीम "कोरोना वायरस के रोकथाम" से संबंधित होगी, यह सारे मेमे, स्लोगन तथा ड्राइंग विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज लखनपुर के फेसबुक पेज पर संबंधित छात्रों के नाम के साथ पोस्ट कि जाएगी। जिस छात्र की पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लाईक और शेयर मिलेंगे उन्हें उसी के अनुरूप अंक दिए जाएंगे। ड्राइंग तथा स्लोगन का फैसला ज्यूरी के फैकल्टी मेम्बरों द्वारा तय किया जाएगा।सभी प्रतियोगी को ई-प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, इस सम्पूर्ण प्रतियोगिता का परिणाम 28 अप्रैल 2020 को जारी किया जाएगा।।।
____________________________________
____________________________________
थोड़ी सी सावधानी कर लो ,ना करो दइया दइया
वरना फिर करते रह जाओगे हाये मइया मइया
वरना फिर करते रह जाओगे हाये मइया मइया
____________________________________