ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र,
निष्पक्ष मतदान कराने की मांग की.....
पश्चिम बंगाल :-
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर राज्य में बीजेपी के हस्तक्षेप के बिना शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से चुनाव संपन्न कराया जाना सुनिश्चित किये जाने का आग्रह किया।
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने कहा, ''चुनाव आयोग को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रविवार को होने वाला मतदान 'केन्द्र सरकार के अनुचित हस्तक्षेप' और 'केन्द्र में सत्तारूढ़ पार्टी के हस्तक्षेप' के बिना संपन्न हो।''
बनर्जी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा को लिखे पत्र में कहा, ''लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का कल मतदान है, मैं आपके कार्यालय से अनुरोध करूंगी कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से, निष्पक्ष रूप से और केंद्र सरकार के किसी भी अनुचित हस्तक्षेप और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा किसी भी हस्तक्षेप के बिना पूरा कराया जाये।''
ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से ''देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं और संघीय ढांचे की रक्षा करने और विपक्षी दलों के प्रति उचित सम्मान बढ़ाने'' का अनुरोध किया ।