लोकसभा चुनाव से पहले फेसबुक सक्रिय,,,

लोकसभा चुनाव से पहले फेसबुक सक्रिय,,,

लोकसभा चुनाव को लेकर फेसबुक भी गंभीर, सैकडो़ पेज और अकाउंट हटाए गए...

लोकसभा चुनाव से पहले फेसबुक नें उठाया बड़ा कदम...


फेसबुक द्वारा लोकसभा चुनाव के चलते कांग्रेस की आईटी सेल से जुड़े 687 पेज और अकाउंट हटाने के अलावा अब
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो ऐप से जुड़ी कंपनी सिल्वर टच के भी 15 पेजों को हटा दिया गया।

पहले कांग्रेस फिर पाकिस्तान की सेना के पेज व अकाउंट हटाने के बाद सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने एक आईटी फर्म से संबंधित व्यक्तियों के 15 पेज और अकाउंट हटा दिए हैं।

इस कार्यवाही फेसबुक ने सिल्वर टच नामक आईटी फर्म के खिलाफ की है। आपको बता दें की यह फर्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो ऐप से जुड़ी हुई है।

इससे पहले भी फेसबुक ने अपनी ओर से बताया था कि उसने लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़े 687 फेसबुक पेज और अकाउंट हटाए हैं।
फेसबुक ने कहा कि उसने पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग से भी जुड़े 103 अकाउंट्स को डिलीट कर दिए हैं।

इसको लेकर दोनों ही पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है,,,


कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, हम केवल खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहते। हमें खबरों की सच्चाई पता करनी होगी कि क्या कोई फेसबुक पेज हमसे जुड़ा है। उन्होंने कहा कि कोई भी समाचार संस्थान यह दावा नहीं कर सकता है कि उसने जो छापा है वह बिल्कुल सही है।

वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, आज ऐतिहासिक काम हुआ है। फेसबुक ने जिन अकाउंट्स को बंद किया है उनके एडमिन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। ये फेक हैं। इनसे मोदी सरकार के खिलाफ गलत जानकारी फैलाई जा रही है।

.................•................•...............•...................

#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।।





To Top