CG(TET19).TET Exam Is Compulsory For 15000 Teacher's Post.
![]() |
| {CGTET19} |
आज है छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा CG(TET19), छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल के तत्वाधान में आज यह परीक्षा संपूर्ण राज्य के जिला मुख्यालयों में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होनें जा रहा है, इस पात्रता परीक्षा की अहमियत शिक्षा संबंधी क्षेत्रों में शिक्षक भर्ती के लिए ज्यादा मानी जाती है।
व्यापम द्वारा आयोजित इस परीक्षा में जितनी संख्या रिक्त पदों की है उससे कहीं अधिक लोगों नें इस पात्रता परीक्षा के लिए फार्म भरा है, विभिन्न मापदंण्डों में खरा उतरने के बाद नये शिक्षकों की भर्ती की जायेगी।
CGTET(19) का प्रवेश पत्र डाउनलोड करनें के लिए यहाँ क्लिक करें।
यहाँ ध्यान देने योग्य बात यह है कि छत्तीसगढ़ में लगभग 15000 शिक्षकों के पदों में भर्ती हेतू यह परीक्षा निकालना अत्यंत ही आवश्यक है।
News add की पूरी टीम की ओर से सभी परीक्षार्थीयों को ढेरों शुभकामनाएं!!!
°धन्यवाद°
...................•.....................•....................•..................
▄︻̷̿┻̿═━一```
.


