°Job Job Job Job Job°
रोजगार का अत्यंत ही सुनहरा अवसर :-
छत्तीसगढ़ शासन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान", दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, जिला कौशल विकास प्राधिकरण तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बैकुण्ठपुर के संयुक्त तत्वाधान में विकासखण्ड स्तर पर रोजगार मेले का अंतिम और पाँचवा पडाव बैकुण्ठपुर विकास खण्ड में दिनाँक 06/03/2019 दिन बुधवार को बैकुण्ठपुर के सांकृतिक भवन में आयोजित किया गया है।यह रोजगार मेला आगामी 06/03/2019 को बुधवार प्रातः 09:00 बजे से आरम्भ होगा।
#• माध्यमिक शिक्षा मण्डल के 10वीं बोर्ड पेपर से जुड़ी बात जाननें के लिए यहा टच करें...
रोजगार मेले का लक्ष्य :-
इस मेले में कई निजी प्रतिष्ठानों के द्वारा बेरोजगार युवक तथा युवतियों को रोजगार का प्रशिक्षण देना तथा नियोजन प्राप्त करनें में सहायता करना है, इस लक्ष्य को पूर्ण करनें हेतु चयन प्रक्रिया आगामी बुधवार, दिनाँक - 06/03/2019 को होनी है ।#• संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय / सरगुजा विश्वविद्यालय से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें...
रोजगार मेले में उपलब्ध पदों की रिक्तयों का विवरण निम्नानुसार है :-
डिलिवरी एजीयूटीव - स्विगी - 12,000₹
मशीन आपरेटर - फिटेक्स गारमेंट्स लिमिटेड - 8,500₹
फील्ड एक्जीक्यूटीव - नव किसान - 9,000₹
जनरल ड्यूटी असिस्टेंट - प्रिगति होम केयर सर्विसेस - 9,000₹
सिक्यूरीटी गार्ड - अलर्ट सिक्यूरिटी - 12,000₹
वेल्डर - नेक्सटाॅनिक इंडस्ट्रियल सर्विसेस - 9,600₹
रिसेप्शनिस्ट - बी. एस. मार्ट. मनेन्द्रगढ़ - 6,500₹
स्टीवार्ड - होटल साॅटिलेयर रायपुर - 9,000₹
आॅपरेशन असिस्टेंट - सेफ एक्सप्रेस रायपुर - 9,000₹
ऐसी ही कुछ निजी प्रतिष्ठानों के द्वारा रोजगार मेले में हिस्सा लिया जाएगा, आप सभी इच्छुक उम्मीदवार यहाँ अवश्य जाएं।
#• Samsung M30 Series