First Lokpal 2019:
जस्टिस पिनाकी चंद घोस बनेंगे देश के पहले लोकपाल...
![]() |
Lokpal Update 2019 |
यह हमारे देश के लिए एक एतिहासिक कदम उठाया गया है, क्योंकि हमारे भारत में लोकपाल बनाये जानें को लेकर 1963 से लंबी बहस चली आ रही थी, पर अब हमारे देश में एक लोकपाल की नियुक्ति भी कर दी गई है।
अन्ना हजारे ने भी लोकपाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, और ईनके नाम को लेकर राष्ट्रपति के पास भेजा गया था।
![]() |
1st Lokpal |
अंत में अब लोकपाल कमिटी के द्वारा जस्टिस पिनाकी चंद घोष का नाम भारत के पहले लोकपाल के तौर पर बताया था रहा है।
ध्यान देनें वाली बात यह है कि भारत में लोकपाल कमिटी के अध्यक्ष, तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी हैं।
हमारी टीम न्यूज एड छग की ओर से भारतवर्ष के पहले लोकपाल जस्टिस पिनाकी चंद घोष जी को ढेरों शुभकामनाएँ, हम सभी को उम्मीद है आप अपना कार्यभार पुर्ण निष्ठा से निभाएंगे।।।
.................•................•...............•...................
#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।।