India's First Lokpal, Justice Pinaki Chandra Ghose...|

India's First Lokpal, Justice Pinaki Chandra Ghose...|

 First Lokpal 2019:

जस्टिस पिनाकी चंद घोस बनेंगे देश के पहले लोकपाल...

जस्टिस पिनाकी चंद घोस बनेंगे देश के पहले लोकपाल  | News add CG
Lokpal Update 2019

|संतोष कुमार|लेखक|

यह हमारे देश के लिए एक एतिहासिक कदम उठाया गया है, क्योंकि हमारे भारत में लोकपाल बनाये जानें को लेकर 1963 से लंबी बहस चली आ रही थी, पर अब हमारे देश में एक लोकपाल की नियुक्ति भी कर दी गई है।

अन्ना हजारे ने भी लोकपाल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी, और ईनके नाम को लेकर राष्ट्रपति के पास भेजा गया था।
1st Lokpal 

अंत में अब लोकपाल कमिटी के द्वारा जस्टिस पिनाकी चंद घोष का नाम भारत के पहले लोकपाल के तौर पर बताया था रहा है।

ध्यान देनें वाली बात यह है कि भारत में लोकपाल कमिटी के अध्यक्ष, तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी हैं।


हमारी टीम न्यूज एड छग की ओर से भारतवर्ष के पहले लोकपाल जस्टिस पिनाकी चंद घोष जी को ढेरों शुभकामनाएँ, हम सभी को उम्मीद है आप अपना कार्यभार पुर्ण निष्ठा से निभाएंगे।।।


.................•................•...............•...................

#• PPHT से संबंधित जानकारी हेतू यहाँ टच करें।।।




To Top