Important News For All Students Of Sant Gahira Guru University...

Important News For All Students Of Sant Gahira Guru University...

Important News For All Students Of Sant Gahira Guru University...


•संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अंबिकापुर•


संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय अंबिकापुर नें अपनें वार्षिक परीक्षाओं को शुरु कर दिया है, ऐसे में बहुत से छात्रों के परीक्षा फार्म में कोई परिवर्तन हो जानें या त्रुटि होनें पर परीक्षार्थी को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय परिसर नें अपनें  अधिनस्थ काॅलेजों को यह अधिकार दे दिया है कि अब अपनें काॅलेज का आइडी एवं पासवर्ड डाल कर संबंधित कॉलेज ही अपने छात्रों के फार्म को अब एडिट कर सकती है।

साथ ही उपस्थिति प्रपत्र एवं प्रवेश पत्र भी प्रिंट कर सकती है।
अधिक जानकारी के लिए छात्र स्वयं अपनी आइडी से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जा कर लॉग इन करें।

सीधे ही विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर जानें के लिए यहाँ क्लिक करें।

समस्त पाठकों से अनुरोध है की संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय (सरगुजा विश्वविद्यालय)  से संबंधित कोई भी प्रश्न या परेशानी हो तो हमें कम्मेंट द्वारा अवगत कराएं। 

अन्यथा हमें मेल के माध्यम से बताऐं:-

Cskp0777@gmail.com

                               "धन्यवाद"

         ..............................................................................





To Top