लोकसभा चुनाव अपडेट :- हैलीपैड तथा बैरीकैड बनाने का खर्च पार्टी को ही वहन करना पडेगा «:कलेक्टर कोरिया.

लोकसभा चुनाव अपडेट :- हैलीपैड तथा बैरीकैड बनाने का खर्च पार्टी को ही वहन करना पडेगा «:कलेक्टर कोरिया.

लोकसभा चुनाव को लेकर कोरिया कलेक्टर का बड़ा आदेश...

कलेक्टर कोरिया
"श्री भोस्कर विलास संदीपान"
°कलेक्टर कोरिया°


|अविनाश|संपादक|लेखक|


लोकसभा चुनाव जैसे - जैसे करीब आ रहा है प्रशासन वैसे वैसे ही अपनी तैयारी को पूर्ण रूप देने में लग गयी है, प्रशासन ने चुनाव के दौरान होनें वाले राजनेताओं के दौरे को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग को आदेश दिया है कि इस बार राजनेताओं के दौरों में जितनें भी हैलीपैड बनेंगे तथा जितनी भी बैरीकैड्स लगाए जाएंगे उनके खर्च का अनुमान लगा कर राजनीतिक पार्टियों को जानकारी देने को कहा है ।


कलेक्टर कोरिया:> हैलीपैड तथा बैरीकैड बनाने का खर्च पार्टी को ही वहन करना पडेगा...
हैलीपैड का खर्च वहन करेंगी राजनीतिक पार्टियाँ
आचार संहिता प्रभावशील होने के कारण विशिष्ट व्यक्तियों को प्राप्त सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था दी जाएगी।इसके साथ ही हेलीकाॅप्टर के लिए फ्यूल की व्यवस्था भी राजनीतिक दल को ही करनी होगी।कोरिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, श्री भोस्कर विलास संदीपान जी ने बताया कि विशिष्ट व्यक्तियों के हेलीकाॅप्टर से आने पर  जो हैलीपैड बनाया जाता है उसे बनाने का लागत लोक निर्माण विभाग स्वयं वहन नहीं करेगी बल्कि संबंधित पार्टी को करनी होगी।।। 


....................•.....................•.....................•.....................







To Top